मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Kejriwal on ED action in Delhi excise policy case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (11:17 IST)

ED एक्शन पर केजरीवाल का तंज, 3 माह में 500 से ज्यादा रेड, 300 से ज्यादा अधिकारी लगे

CM Kejriwal
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शुकव्रार को 3 राज्यों में 35 ठिकानों पर फिर छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए 3 माह से 300 से ज्यादा अधिकारी लगे हुए हैं। कुछ नहीं मिल रहा। 
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
 
ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है। मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था।
 
दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।
 
दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम बतौर आरोपी दर्ज है। CBI द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही दोनों जांच एजेंसियां लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है।