गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. spider man in india video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (12:24 IST)

ट्रेन में नहीं थी पैर रखने की जगह, बोगी पार करने के लिए बन गया स्पाइडरमैन, वायरल हुआ वीडियो

ट्रेन में नहीं थी पैर रखने की जगह, बोगी पार करने के लिए बन गया स्पाइडरमैन, वायरल हुआ वीडियो - spider man in india video viral
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन में भारी भीड़ है, लोग ट्रेन के फर्श पर सोए हुए हैं, अचानक एक व्यक्ति ट्रेन के डिब्बे में लगे पकड़ने वाले हैंडल की मदद से बड़े आराम से झूलते हुए लोगों को पार करके आगे चला जाता है। लोग इसे भारत में स्पाइडर मैन भी बता रहे हैं।
 
गौरांग भारद्वा 1 नामक के एक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि ट्रेन में जबरदस्त भीड़ है। कई लोग ट्रेन के फर्श पर लेटे हुए है। ऐसे में किसी के लिए अपनी सीट तक पहुंचना खासा मुश्किल है। यहां तक तो दृश्य तो हर ट्रेन में आम है। लेकिन इस ट्रेन में अचानक एक शख्‍स हवा में लहराते हुए हैंडल को पकड़कर लटकते हुए सहजता से रास्ते को पार कर जाता है। 
 
डिब्बे में बैठे बाकी यात्री उसे बड़ी हैरानी से देख रहे थे कि आखिर कैसे उसने आसानी से बोगी पार कर ली। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की तुलना स्पाइडरमैन से करने लगते हैं। वैसे आप भी वीडियो देखने के बाद इस लड़के को स्पाइडरमैन ही समझेंगे।
 
Edited by : Nrapendra Gupta चित्र सौजन्य : ट्‍विटर