गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi first reaction on pm modi speech parliament monsoon session operation sindoor
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (00:00 IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी के जवाब पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Operation Sindoor
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान स्पष्ट रूप से यह नहीं बोल सके कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मध्यस्थता संबंधी दावा झूठा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया, जबकि सबको पता है कि पाकिस्तान के पीछे चीन का हाथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में यह स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा।
उन्होंने लोकसभा में, ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह भी कहा कि भारत ने ‘‘पाकिस्तान की नाभि पर’’ वार किया है। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि  प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि ट्रंप ने झूठ बोला है। शायद ट्रंप ने 29 बार यह दावा किया कि उन्होंने (भारत और पाकिस्तान के बीच) मध्यस्थता करवाई।’’
 
उनका कहना था कि सबसे दिलचस्प बात है कि पूरे भाषण में चीन शब्द नहीं बोला। पूरा देश जानता है कि चीन ने पाकिस्तान की मदद की, लेकिन प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि आतंकवादी भारत में बार-बार कैसे घुस जाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी किसकी है? यादव ने कहा कि भाजपा को बातों में कोई नहीं हरा सकता। अगर भाजपा को पाकिस्तान के पीछे जो है, उससे खतरा नहीं दिख रहा है तो फिर किसे दिखेगा क्योंकि वह सत्ता में हैं।  उन्होंने कहा कि चीन से सबसे ज्यादा खतरा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री के भाषण की तारीफ की और कहा कि मोदी ने साफ-साफ कहा कि दुनिया में किसी का दबाव उनके ऊपर नहीं था। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को उसके अतीत के बारे में बताना जरूरी था और प्रधानमंत्री ने पूरा बताया। भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया रूस, सुनामी की चेतावनी