फैसले के बाद आप नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि झूठे केस लगाकर सच को कब तक कैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। ED कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं अरविंद केजरीवाल को ED ने झूठा फंसाया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है। तानाशाही मुर्दाबाद।आज देश के सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को जमानत दी है।
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2024
BJP ने दिल्ली के काम रोकने के लिए झूठे केस में अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डालने की साज़िश रची है।
-@AtishiAAP pic.twitter.com/tG3FK2g0iq
इस शाही शादी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, बोरिस जॉनसन, सैमसंग के सीईओ हान जोंग, WWE सुपरस्टार जॉन सीना, फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम समेत देश-विदेश से कई दिग्गज हस्तियां समारोह में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोन्स के साथ मुंबई पहुंचीं। ALSO READ: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी आज, मुंबई पहुंचे दिग्गजAmbani family and guests participate in the sacred Shiv Shakti Puja at their residence to seek divine blessings for the union of Anant and Radhika#ARWeddingCelebrations pic.twitter.com/R7rkHlQKKy
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 11, 2024