गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tarun chugh says, omar abdullah and farooq abdullah are pakistan ambassadors to india
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (07:49 IST)

भाजपा नेता का दावा, भारत में पाकिस्तान के राजदूत हैं उमर और फारूक अब्दुल्ला

tarun chugh
जम्मू। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर में उल्लेखनीय विकास और शांति को स्वीकार नहीं करने एवं पाकिस्तान से जुड़ी भावनाएं व्यक्त करने के लिए फारूक अब्दुल्ला एवं उमर अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोनों को भारत में पाकिस्तान का राजदूत करार दिया।
 
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा के प्रभारी चुघ ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दोनों पर भारत में पाकिस्तान के राजदूत का ठप्पा लगा दिया जाना चाहिए। वे जम्मू-कश्मीर में हुए उल्लेखनीय विकास और शांति को स्वीकार किए बिना पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।
 
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया है जो आईएसआई के एजेंडे को विफल करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब भी आईएसआई समर्थित आतंकवादी हमला करते हैं, अब्दुल्ला परिवार मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए दौड़ पड़ता है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta