शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. mpbse mp board 10th 12th time table 2021 released-check mp board revised date sheet class 10 and class 12 new exam dates
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (18:26 IST)

MP बोर्ड ने बदली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट, इन विषयों की बदली तारीखें

MP बोर्ड ने बदली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट, इन विषयों की बदली तारीखें - mpbse mp board 10th 12th time table 2021 released-check mp board revised date sheet class 10 and class 12 new exam dates
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव कर दिया है। एमपी बोर्ड द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तारीखों में बदलाव किया गया है। 
 
नए कार्यक्रमों के मुताबिक अब हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 1 मई से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठयक्रम परीक्षा/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षा कार्यक्रम में भी संशोधन किया गया है।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार हाईस्कूल परीक्षा अब 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 मई से 21 मई, 2021 तक संचालित की जाएगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
 
इन परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव
कक्षा 10वीं- गणित नई परीक्षा तिथि 19 मई (पहले की तारीख– 15 मई)
कक्षा 12वीं- गणित नई परीक्षा तिथि 20 मई (पहले की तारीख– 11 मई)
कक्षा 12वीं- भारतीय संगीत – नई परीक्षा तिथि 18 मई (पूर्व तिथि – 11 मई)
कक्षा 12वीं- इन्फोरमेटिक प्रेक्टिसेस – नई परीक्षा तिथि 12 मई (पूर्व तिथि – 21 मई)
ये भी पढ़ें
अमेरिका : जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन के लिए मोदी समेत विश्व के 40 नेता आमंत्रित