Refresh

This website hindi.webdunia.com/madhya-pradesh/vyapam-2-scam-case-121032300001_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Vyapam-2 scam case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मार्च 2021 (00:14 IST)

व्यापमं-2 घोटाला : कृषि मंत्री ने कहा- जांच पूरी होने के बाद होगी अंतिम परीक्षा परिणाम की घोषणा

Vyapam-2 Scam
इंदौर। मध्यप्रदेश में कृषि विभाग के अधिकारियों की भर्ती परीक्षा में घोटाले की पूरी गंभीरता से जांच का भरोसा दिलाते हुए इस महकमे के मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को कहा कि शिकायतों की छानबीन के बाद ही इस परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

पटेल ने कहा, मेरे विभाग के अधिकारियों की भर्ती परीक्षा में राज्य के एक ही अंचल के उम्मीदवारों को अन्य इलाकों के परीक्षार्थियों के मुकाबले ज्यादा अंक मिलने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इससे जाहिर तौर पर शंका तो होती है। इसलिए हम भर्ती परीक्षा से जुड़ी शिकायतों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, अगर इस जांच में कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। जांच पूरी होने के बाद ही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।कृषि छात्रों के संगठन अंकुरण के सदस्य भर्ती घोटाले के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

उनका आरोप है कि राज्य में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कुल 863 पदों के लिए फरवरी में आयोजित भर्ती परीक्षा में घोटाले के जरिए बड़ी तादाद में अयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है और चौंकाने वाली बात यह है कि प्रावीण्य सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर रहे उम्मीदवार सिर्फ ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।

प्रदर्शनकारी, कृषि विभाग के अधिकारियों की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों को 'व्यापमं-2 घोटाले' की संज्ञा दे रहे हैं।गौरतलब है कि यह परीक्षा राज्य के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने आयोजित कराई थी जिसे पहले व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम से जाना जाता था।

पिछले दशक के दौरान व्यापमं की आयोजित प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसका आधिकारिक नाम बदलकर प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड रख दिया था। उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2015 में दिए गए आदेश के तहत व्यापमं के पुराने घोटाले से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कोरोना के 24,645 नए मामले, 58 और मरीजों की मौत, Lockdown को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान