बड़ी खबर, कोरोना के चलते MP बोर्ड की 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव
मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बाद अब बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तारीखों में बदलाव करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब 30 अप्रैल से 19 मई के बीच होगी और 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई के बीच में होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बोर्ड परीक्षा की तारीख में भी अब बदलाव किया गया है।
बोर्ड की ओर से जारी जारी प्रेस नोट के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा ( डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया हैं। हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा 01 मई से 21 मई 2021 तक संचालित होगी।