1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi south africa to attend g20 summit
Last Updated : शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 (23:17 IST)

PM मोदी का दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं ने किया साष्टांग स्वागत, जानिए क्या है अफ्रीकी संस्कृति

Prime Minister Narendra Modi in South Africa
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में हो रहे G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंचे। उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर विश्व नेताओं के साथ मुलाकात में प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर 'सार्थक चर्चा' होने की उम्मीद जताई। मोदी गौतेंग स्थित वाटरलूफ वायुसैनिक अड्डे (एएफबी) पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दक्षिण अफ्रीकी वायु सेना की ओर से उन्हें रेड कार्पेट पर सलामी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान से उतरते ही एयरपोर्ट पर मौजूद स्थानीय महिला कलाकारों ने जिस तरह से उनका स्वागत किया। वह सिर्फ भव्य नहीं था ऐतिहासिक था। पारंपरिक संगीत, नृत्य और रंगीन अफ्रीकी संस्कृति के बीच महिलाओं ने जमीन पर लेटकर जिस तरह सम्मान प्रकट किया, ऐसी तस्वीर शायद ही पहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी धरती पर देखी हो। 
लाल कालीन पर आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी ने जब इन कलाकारों को देखा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों में पूरी श्रद्धा के साथ ‘साष्टांग’ जैसी मुद्रा में थीं। यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया। कई लोग इसे भारत-अफ्रिका रिश्तों की नई परिभाषा बताते नजर आए। जमीन पर लेटकर सम्मान करना कई अफ्रीकी समुदायों में अतिथि-सम्मान का सर्वोच्च तरीका माना जाता है। यह भावनात्मक, सांस्कृतिक और गहरे सम्मान की अभिव्यक्ति माना जाता है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Tejas jet crashes : कौन थे दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट? सामने आया आखिरी वीडियो