रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. dancing uncle dabbu's brother in law shot by unknown man
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (18:52 IST)

डांसिंग अंकल के साले को गोली मारी, गोविंदा की तरह डांस कर सोशल मीडिया स्टार बने थे प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बूजी...

डांसिंग अंकल के साले को गोली मारी, गोविंदा की तरह डांस कर सोशल मीडिया स्टार बने थे प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बूजी... - dancing uncle dabbu's brother in law shot by unknown man
गोविंदा की तरह डांस कर सोशल मीडिया सनसनी बनने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डांसिग अंकल  के साले को अज्ञात नकाबपोश ने गोली मार दी। 
 
पुलिस के अनुसार विदिशा के जनकगंज थाना इलाके में सोमवार को डांसिंग स्टार डब्बू अंकल के साले कुशाग्र श्रीवास्तव को अज्ञात नकाबपोश ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल कुशाग्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 
 
पुलिस के अनुसार गोली कुशाग्र के पैर में लगी है। कुशाग्र को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
बेटी को जन्म दिया तो तलाक.. तलाक... तलाक...