शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Farmer's organization, Madhya Pradesh legislator
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जुलाई 2018 (15:39 IST)

मध्यप्रदेश : सवा सौ विधायकों के विरोध में किसान संगठन

मध्यप्रदेश : सवा सौ विधायकों के विरोध में किसान संगठन - Farmer's organization, Madhya Pradesh legislator
भोपाल। विधानसभा चुनाव में सवा सौ विधायकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आम किसान यूनियन नाम का यह संगठन उन विधायकों का विरोध करेगा, जिन्होंने किसानों की समस्याएं हल करने में नाकाम रहे हैं। संगठन का कहना है कि ये विधायक अगर किसानों का वोट चाहते हैं तो उनके हित की बात करें।


आम किसान यूनियन संगठन के केदार सिंह ने बताया कि हमने लगभग सवा सौ विधायक चुने हैं, जो प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से आए हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने विधानसभा में एक भी प्रश्न नहीं उठाया है। ऐसे विधायकों पर भी नजर रखी जाएगी जिनका अंतर पांच हजार का है।

इन विधायकों में 86 भाजपा, 24 कांग्रेस और बाकी निर्दलीय और अन्य दलों के हैं। सिरोही के मुताबिक उनके संगठन ने गांव-गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याएं जानी हैं। सिरोही का कहना है कि उनका संगठन किसानों की बातों को उठा रहा है।
ये भी पढ़ें
अदालत ने पूछा, क्या 'सैक्रेड गेम्स' के खिलाफ याचिका को जनहित याचिका के तौर पर सुना जा सकता है