मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. man of vidisha wants to sale Kidney
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (11:22 IST)

किडनी बेचना चाहता यह शख्स, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान...

किडनी बेचना चाहता यह शख्स, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान... - man of vidisha wants to sale Kidney
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में रहने वाले एक शख्‍स ने किडनी बेचने के लिए शहर में जगह जगह पोस्टर लगाए है। उसका कहना है कि पत्नी से विवाद से चलते वह पुरी तरह बर्बाद हो गया है। अदालत के आदेश पर तलाक के बाद गुजारे के लिए पत्नी को हर महीने 2200 रुपए और अंतरिम राहत के 30 हजार रुपए नहीं दे सकता। लिहाजा, मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ रही है
 
प्लंबर का काम करने वाले प्रकाश अहिरवार नामक इस शख्‍स ने विज्ञापन पर अपना फोटो भी लगाया है। यह पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। लोग हैरत से पोस्टर पढ़ रहे थे।
 
बताया जाता है कि गत 2 महीने में 25 लोगों ने उससे किडनी खरीदने के लिए संपर्क भी किया लेकिन 50 लाख रुपए में किसी ने भी किडनी नहीं खरीदी। हालांकि कई लोगों ने उसे किडनी नहीं बेचने की सलाह देते हुए अदालत में जाकर ही केस लड़ने की सलाह भी दी।
 
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया की व्हाट्सएप पर प्रतिबंध की धमकी