सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indonesia warns to block whatsapp
Written By
Last Modified: जकार्ता , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (11:38 IST)

इंडोनेशिया की व्हाट्सएप पर प्रतिबंध की धमकी

इंडोनेशिया की व्हाट्सएप पर प्रतिबंध की धमकी - Indonesia warns to block whatsapp
जकार्ता। इंडोनेशियाई सरकार ने कहा कि अगर लोकप्रिय मेसैजिंग एप व्हाट्सएप ने अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री नहीं हटाई तो वह उसे ब्लॉक कर देगी।
 
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने इंटरनेट कंपनियों को टेनोर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डोमेन नेम्स को ब्लॉक करने के लिए भी कहा है जो व्हाट्सएप के जरिए जीआईएफ के तौर पर पहचानी जाने वाली एनिमेटेड तस्वीर फाइलों को उपलब्ध कराता है।
 
मंत्रालय के अधिकारी सैमुएल अब्रीजानी पैंगरापान ने कहा कि सरकार ने पोर्नोग्राफिक सामग्री हटाने के लिए व्हाट्सएप्प को तीन नोटिस भेजे हैं और अगर कल तक उसका जवाब नहीं मिलता तो वह इस एप को ब्लॉक कर देगा। व्हाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है।
 
इंडोनेशिया ने मेसैजिंग एप टेलीग्राम के वेब वर्जन को जुलाई में ब्लॉक कर दिया था क्योंकि इसमें इस्लामिक स्टेट के समर्थकों के लिए चैट समूह भी मौजूद थे। टेलीग्राम के सह-संस्थापक पावेल डुरोव अगस्त में इंडोनेशिया गए थे और वे कट्टरपंथी सामग्री को हटाने के प्रयासों पर सहमत हुए थे जिसके बाद टेलीग्राम से आंशिक तौर पर प्रतिबंध हटाया गया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फिरोजपुर में कोहरे का कहर, वाहनों की टक्कर की छह की मौत