शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Patanjali Foods Cuts MRPs, Nutrela Soya Cheaper
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 21 सितम्बर 2025 (19:50 IST)

GST rate cut: सस्ता सोया, बिस्कुट और घी, पतंजलि ने घटा दिए अपने प्रोडक्ट्‍स के दाम

Patanjali
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने सोमवार से सोयाबीन बड़ी सहित विभिन्न उत्पादों की अधिकतम खुदरा कीमतों (MRP) में कमी की है। कंपनी ने जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के तहत यह कदम उठाया। पतंजलि फूड्स ने रविवार को एक बयान में जीएसटी युक्तिकरण के अनुरूप अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के एमआरपी को कम करने की जानकारी दी।
 
बयान में कहा गया कि संशोधित कीमतें खाद्य और गैर-खाद्य श्रेणियों की पूरी श्रृंखला पर लागू होंगी। पतंजलि फूड्स ने सोयाबीन बड़ी की कीमतें भी घटाई हैं। न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स (एक किलो पैक) सोमवार से 190 रुपए में बिकेंगे, जो अभी 210 रुपए में मिलते हैं। इसके अलावा 200 ग्राम वाले पैक में तीन रुपए की छूट मिलेगी। बिस्कुट और कुकीज श्रेणी में दूध बिस्कुट (35 ग्राम) की एमआरपी पांच रुपए से घटाकर 4.5 रुपए कर दी गई है।
 
नूडल्स में पतंजलि ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (50 ग्राम) अब 10 रुपए की जगह 9.35 रुपए में बेचा जाएगा। पतंजलि फूड्स ने दांतों और बालों की देखभाल के उत्पादों की दरें भी कम कर दी हैं।
दंत कांति नेचुरल टूथपेस्ट 200 ग्राम की एमआरपी 120 रुपए से घटाकर 106 रुपए कर दी गई है। केश कांति आंवला हेयर ऑयल (100 मिली) की खुदरा कीमत सोमवार से 48 रुपए से घटकर 42 रुपए हो जाएगी। इसी प्रकार, स्वास्थ्य एवं आरोग्य उत्पादों में आंवला जूस (एक लीटर) सोमवार से 140 रुपए में बेचा जाएगा, जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 150 रुपए है।
सोमवार से स्पेशल च्यवनप्राश के एक किलोग्राम पैक की कीमत 337 रुपए होगी, जो अभी 360 रुपए है। डेयरी उत्पादों में पतंजलि ने गाय के घी (900 मिली) की कीमत 780 रुपए से घटाकर 732 रुपए कर दी है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
CM योगी ने किया 'नमो मैराथन' का शुभारंभ, बढ़ी संख्या में युवा बने प्रतिभागी