गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev's company gets a shock from FSSAI
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (22:29 IST)

FSSAI ने रामदेव की पतंजलि फूड्स को दिया बड़ा झटका, लालमिर्च को लेकर है मामला

Baba Ramdev
Baba Ramdev News : पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) ने कंपनी को खाद्य सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप न होने के कारण पैक किए गए लाल मिर्च पाउडर के एक खास बैच को वापस मंगाने का निर्देश दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 13 जनवरी को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।कंपनी खाद्य तेल, खाद्य और एफएमसीजी और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है।  
 
वर्ष 1986 में बनी बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद समूह की फर्म, पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) भारत की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) शीर्ष कंपनियों में से एक है। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा नियामक ने खाद्य सुरक्षा और मानक (संदूषक, विषाक्त पदार्थ और अवशेष) विनियम, 2011 का अनुपालन न करने के कारण पतंजलि फूड्स को बैच संख्या- एजेडी2400012 के शामिल खाद्य (यानी लाल मिर्च पाउडर (पैक) के पूरे बैच को वापस बुलाने का निर्देश दिया है।
कंपनी खाद्य तेल, खाद्य और एफएमसीजी और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। पतंजलि, रुचि गोल्ड, न्यूट्रेला आदि जैसे विभिन्न ब्रांडों के तहत उत्पाद बेचती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour