मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kumar vishwash remark over Baba Ramdev
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (19:58 IST)

पहले सोनाक्षी सिन्‍हा अब बाबा रामदेव पर कुमार विश्‍वास ने दिया विवादित बयान, ये क्‍या बोल गए

kumar vishwas
कवि से राम कथा सुनाने वाले बने कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने हाल ही में एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। हालांकि अपने बयान में उन्‍होंने सोनाक्षी का नाम नहीं लिया था। उनका ये वीडियो वायरल हुआ था। अभी वो विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि कुमार विश्‍वास ने एक और विवादित बयान दे डाला है बाबा रामदेव के बारे में।

विश्वास का यह बयान वायरल हो रहा है। मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और उनके प्रोडक्ट पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती। लेकिन वायरल होने की वजह से हम इसके बारे में सूचना दे रहे हैं।

बता दें कि कुमार विश्वास ने नाम लिए बगैर योगगुरू पर निशाना साधते हुए कहा,'नवरात्रि में मैंने उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा। कुमार विश्वास आगे कहते हैं कि उस नमक पर ऐसी इबारत लिखी हुई थी कि इस्लामुद्दीन भी खरीद ले। उसके ऊपर लिखा हुआ था कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक।
Edited by Navin Rangiyal