रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, बाबा पर क्यों आया यह संकट
पतंजलि के विज्ञापनों को लेकर स्वामी रामदेव एक बार फिर मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ केरल की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Arrest warrant against Ramdev and Balkrishna: पतंजलि (Patanjali Ayurveda) के उत्पादों के विज्ञापनो को लेकर स्वामी रामदेव एक बार फिर मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ केरल की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दरअसल, पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
किसने दर्ज कराई थी शिकायत : केरल के दवा नियामकों द्वारा पतंजलि आयुर्वेद के स्वास्थ्य उत्पादों के कथित भ्रामक विज्ञापनों को लेकर दर्ज शिकायत कराई गई थी। इसके बाद पलक्कड़ जिला कोर्ट ने स्वामी रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह मामला 3 साल पहले कन्नूर के नेत्र रोग विशेषज्ञ केवी बाबू द्वारा केंद्र सरकार को पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों की शिकायत से शुरू हुआ था।
ALSO READ: बाबा रामदेव ने फिर उठाए एलोपैथी पर सवाल, जहरीली दवाइयों ने भारत में लाखों को मारा इस मामले में पतंजलि के खिलाफ केरल में 10 और उत्तराखंड में एक मामला दर्ज किया गया था। केरल ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने नवंबर 2023 में पतंजलि के खिलाफ ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट (ऑब्जेक्शनेबल एडवरटाइजमेंट्स) 1954 के तहत कार्रवाई शुरू की थी। इस अधिनियम के तहत कुछ विशिष्ट बीमारियों के इलाज का दावा करना प्रतिबंधित है। उल्लेखनीय है बाबा रामदेव और पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट भी इससे पहले चेतावनी दे चुका है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala