गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj Singh Chauhan, Social Media, Dance
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जून 2018 (20:58 IST)

मानो या न मानो, मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास है...

Shivraj Singh Chauhan
विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र के विदिशा के एक प्रोफेसर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। प्रोफेसर संजीव ने कहा कि वे बचपन से डांस कर रहे हैं और अपने साले की शादी में मजाक-मजाक में किया यह डांस इतना मशहूर हो जाएगा, इसकी कल्पना तो उन्होंने कभी नहीं की थी।
 
 
प्रो. संजीव के इस डांस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्‍वीट तक कर डाला। चौहान ने लिखा कि 'मानो या न मानो, मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास है।' 
प्रो. संजीव फूफाजी के डांस के नाम से रातोरात मशहूर हो गए हैं। उनका कहना था कि मैं 10 साल की उम्र से डांस कर रहा हूं। जहां भी मौका मिलता है, मैं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने में जरा भी नहीं शरमाता हूं। 

 
उन्होंने कहा कि मेरी मां भी क्लासिकल डांसर थी। मैं बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का जबरदस्त फैन रहा हूं। घर में अपने दोनों बेटों को भी डांस की प्रेक्टिस करवाता हूं।