शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. व्हाट्‍स एप की दुनिया
  4. uncle dances on govindas song
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जून 2018 (13:08 IST)

अंकल के धांसू डांस ने किया रितिक-गोविंदा को फेल, रातोंरात सोशल मीडिया पर बन गए स्टार (वीडियो)

Uncle
सोशल मीडिया आज के ज़माने में एक ऐसा प्लेफॉर्म बन गया है जहां आए दिन कोई ना कोई फोटो, वीडियो वारयल होता रहता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल स्टेज पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।  
आपको गोविंदा की फिल्म खुदगर्ज का गाना 'आप के आ जाने से' याद होगा, जो काफी फेमस हुआ था। अब ये गाना फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें एक अंकल बिलकुल गोविंदा स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं। फेसबुक पर इस वीडियो को कई पेज शेयर भी कर रहे हैं।  
 
डांस भी ऐसा वैसा नहीं, एक दम फुल ज़बरदस्त स्टाइल में हीरो की तरह। पार्टी में जहां अंकल फुल मूड में डांस करते नजर आ रहे वहीं उनकी पत्नी शर्माते हुए थोड़ा थोड़ा डांस करती नजर आ रही हैं। एक बार जो गाना शुरू हुआ फिर तो अंकल के पैर जो थिरकने लगे की अंकल को रोकना मुश्किल हो गया। इस वीडियो को फेसबुक पर लाखों में शेयर्स मिल रहे हैं और काफी पसंद किया जा रहा है.   
 
अरे! आप भी देखें वीडियो- 

 
 

ये भी पढ़ें
वीरे दी वेडिंग : फिल्म समीक्षा