साल के इन 3 महीनों में फ्लाइट बुकिंग पर भरपूर डिस्काउंट देकर टूरिज्म कंपनी ने लोगों की छुट्टियां मजेदार बना दी हैं। बहुत से इंडियंस विदेश नहीं जा पा रहे थे, केवल ज्यादा खर्चे के कारण लेकिन अब तो नजारा ही कुछ और है। ऐसी भीषण गर्मी में भी लोग सस्ते ऑफर्स का लुत्फ उठाकर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ विदेश घूम रहे हैं। इंडियंस में हमेशा से खास बात रही है कि वे कहीं भी घूमने जाएं, पैसे बचाने की तो पहले सोचते हैं। यही नहीं, कम बजट वाले होटल और फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट पैसा बचाने में काफी मदद भी कर देते हैं।
पहले के समय में विदेश जाना बहुत ही बड़ी बात होती थी। अब टूरिज्म कंपनीज ने इतने सस्ते ऑफर्स निकाले हैं कि लोग कम बजट में विदेश में भरपूर मजे कर सकते हैं। भला इससे ज्यादा किसी को और क्या चाहिए? अपने लाइफ पार्टनर को बेस्ट हनीमून गिफ्ट करना हो, फैमिली के साथ भरपूर मजे या फिर दोस्तों के साथ यादगार लम्हें बिताने हो ये 5 डेस्टिनेशंस आपके लिए बेस्ट हैं।
UAE
इंडिया में अगर बात हो विदेश जाने की तो सबसे पहले मुंह पर नाम आता है UAE का। शॉपिंग करने के शौकीन और टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए यूएई बेस्ट डेस्टिनेशन है।
एक दिन रहने का खर्च : होटल्स में रूम बुकिंग 1,700 से शुरू है।
एक्टिविटीज : कल्चरल टूर, बिजनेस टूर, सोने की खरीदारी, दुबई डेजर्ट सफारी, वॉटर स्पोर्ट्स, शॉपिंग, स्पोर्ट्स टूरिज्म।
घूमने के लिए बेस्ट हैं : दुबई, बुर्ज खलीफा, फेरारी वर्ल्ड, शारजाह, अबू धाबी।
एक दिन के खाने का खर्च : एक समय का भरपूर खाना आप 1,000 रुपए तक आराम से खा सकते हैं।
ट्रांसपोर्टेशन का खर्च : वहां आपको 180 रुपए तक की टिकट मिल सकती है जिसमें आप 24 घंटे में जितना चाहे उतना घूम सकते हैं।
सिंगापुर
जेब में कम पैसे और मन हो बस आउट ऑफ इंडिया घूमने का, तो सिंगापुर सबसे ऊपर है। शादी में लाखों का खर्च करने के बाद कम पैसों में हनीमून सिर्फ सिंगापुर में ही मनाया जा सकता है।
एक दिन रहने का खर्च : होटल्स में रूम बुकिंग की शुरुआती कीमत 1,800 रुपए।
एक्टिविटीज : शॉपिंग, नेचुरल डेस्टिनेशन, आर्ट टूर, कल्चर टूर, साइट सीइंग, गार्डन फेस्टिवल, वाइल्डलाइफ टूर, क्रूज।
घूमने के लिए बेस्ट हैं : मरीना बे, सेंटोसा आईलैंड, यूनिवर्सल स्टूडियो, चीन टाउन, बॉटेनिकल गार्डन, 1,000 लाइट वाला टैम्पल और भी शानदार जगहें।
एक दिन खाने का खर्च : आपकी फूड चॉइस और जिस जगह आप ट्रेवल कर रहे हैं, उसके अनुसार खर्च 500 से 5,000 तक हो सकता है।
ट्रांसपोर्टेशन का खर्च : सिंगापुर में E-Z लिंक कार्ड और सिंगल कार्ड की सुविधा दी जाती है जिससे आप बड़ी ही आसानी से इधर से उधर ट्रेवल कर सकते हैं।
थाईलैंड
जब बात हो मॉडर्न कल्चर और रिच हेरिटेज की तो थाईलैंड का नाम सबसे ऊपर आता है। रॉयल प्लेसेस पर घूमने का मन जिन लोगों का है, वो थाईलैंड में पूरा हो सकता है।
एक दिन रहने का खर्च : शुरुआती कीमत 1,200 है लेकिन उसके अलावा ये खर्च थाईलैंड के एरिया और वहां की सुविधाओं पर निर्भर करता है।
एक्टिविटीज : फ्लोटिंग मार्केट टूर, लोकल शॉपिंग, नाइट पार्टीज, मेडिकल टूरिज्म, वॉटर स्पोर्ट्स, एलीफेंट टूरिज्म।
घूमने के लिए बेस्ट हैं : बैंकॉक, क्राबी, पट्टाया, फुकेत, कोह फगान।
एक दिन के खाने का खर्च : 150 बाथ (थाई मुद्रा) तक की बीयर तो पानी की तरह इस्तेमाल की जाती है और अगर आप स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं फिर तो 200 बाथ में आप आसानी से अपना पेट भर सकते हैं।
ट्रांसपोर्टेशन का खर्च : थाईलैंड के छोटे शहरों में 40 बाथ में आप सफर कर सकते हैं। बैंकॉक में 120 बाथ और आईलैंड पर 200 बाथ में आप आराम से घूम सकते हैं।
मलेशिया
अगर बात करें एक ऐसी जगह की, जहां खुशनुमा मौसम हो और आप कभी बोर न हो तो वो है मलेशिया। यहां न केवल नेचुरल ब्यूटी है बल्कि ऐसी भरपूर एडवेंचर्स भी हैं और वो भी कम बजट के साथ।
एक दिन के रहने का खर्च : अगर आप एडवांस होटल में बुकिंग करवाते हैं तो शुरुआती कीमत 600 रुपए है।
एक्टिविटीज : लोकल साइट सीइंग, कल्चरल टूर, वाइल्डलाइफ, नेचर, एडवेंचर, शॉपिंग।
घूमने के लिए बेस्ट हैं : कुआलालंपुर, मिरि, कनगर, कपास आईलैंड, सर्वं, पंग्कोर।
एक दिन के खाने का खर्च : बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में एक वक्त का खाना आपको 300 रुपए तक मिलेगा।
ट्रांसपोर्टेशन का खर्च : मलेशिया में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन कार्ड बनाए जाते हैं जिसकी कीमत 2,150 रुपए रिंगिट तक की होती है।
मालदीव्स :
मालदीव्स का खूबसूरत आईलैंड नहीं देखा, तो समझो आप खूबसूरती से परे हैं। बहुत से लोग यहां जाना ही नहीं चाहते, क्योंकि वहां उन्हें उतनी लक्जरी नहीं मिलती जितनी कि दूसरे देशों में मिलती है। लेकिन मालदीव्स घूमना मतलब खूबसूरती का आनंद भी लेना और पैसे भी बचाना। बस जरूरत है तो सिर्फ सोच-समझकर की गई प्लानिंग की।
एक दिन के लिए गेस्ट हाउस बुक करने की शुरुआती कीमत 1,500 रुपए है।
एक्टिविटीज : स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, सबमेरीन टूर, मेल वॉकिंग टूर।
घूमने के लिए बेस्ट हैं : अलीमाथा आईलैंड, हुकुरू मिस्की, मालदीव विक्ट्री, एटोल ट्रांसफर, वेल्लिङ्गंदु बीच आईलैंड।
एक दिन के खाने का खर्च : मालदीव्स के लोकल रेस्तरां सस्ते हैं तथा 60 से 120 रुपए तक आप 1 डिश खा सकते हैं।
ट्रांसपोर्टेशन का खर्च : घूमने के लिए आपको फेरी बुक करवानी पड़ती है या फिर आसपास घूमने के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट। 20 मिनट की फेरी राइड का चार्ज केवल 70 रुपए होता है।