गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. An upset defeat for Russia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जून 2018 (11:51 IST)

यह टीम फीफा क्वालिफाई नहीं कर पाई, लेकिन मेजबान रूस को ही चटा दी धूल

यह टीम फीफा क्वालिफाई नहीं कर पाई, लेकिन मेजबान रूस को ही चटा दी धूल - An upset defeat for Russia
उलटफेर और फुटबॉल का चोली दामन का साथ रहा है। फुटबॉल में कई मर्तबा छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसका ताजा उदाहरण कल रात के मैच में देखने को ही मिल गया। फीफा में क्वालिफाय न करने वाली ऑस्ट्रिया की टीम ने फीफा विश्व कप के मेजबान  रूस को धूल चटा दी।

इस मैच में रूस के डिफेंस की कमजोरी साफ नजर आई। हालांकि मैच की स्कोरलाइन सिर्फ 1-0 रही लेकिन मेजबान के लिए यह विश्व कप में उतरने से पहले का झटका है।बुधवार रात टिवोली स्टेडियम में खेले गए इस अभ्यास मैच में रूस ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 12 मिनट बाद ही मैच का रुख बदल गया।
 
एसलेंड्रो स्कोफ ने मैच के अट्ठाइसवें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रिया का खाता खोला और उसे 1-0 से बढ़त दे दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मजबूत डिफेंस ने  रूस को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में मैच 1-0  की स्कोर लाइन पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रियाा के लिए यह सांत्वना जीत कही जाएगी।
ये भी पढ़ें
सेरेना विलियम्स चाहती हैं, बेटी उन पर गर्व करे...