शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2014 records
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मई 2018 (17:51 IST)

फीफा वर्ल्ड कप 2014 में बने थे चौंका देने वाले रिकॉर्ड, सोशल मीडिया से लेकर सरनेम तक के बने कीर्तिमान

फीफा वर्ल्ड कप 2014 में बने थे चौंका देने वाले रिकॉर्ड, सोशल मीडिया से लेकर सरनेम तक के बने कीर्तिमान - FIFA World Cup 2014 records
रूस में फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन होने जा रहा है। 1930 में शुरू हुआ यह वर्ल्ड कप समय बीतने के साथ-साथ फुटबॉल के महाकुंभ का रूप ले चुका है। पिछले फीफा वर्ल्ड कप 2014 में बने कुछ रिकॉर्ड्स की वजह से सबसे रोचक टूर्नामेंट्स में शुमार है। इस विश्व कप में गोलों की संख्या से लेकर खिलाडि़यों के नामों ने भी प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, साथ ही इस प्रतियोगिता में कई रिकॉर्ड टूटे जबकि कुछ नए कीर्तिमान भी बने। इनमें से कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बने जिन्हें पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे...

 
* फीफा वर्ल्ड कप 2014 ने सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने का रिकॉर्ड बनाया था। ब्राजील और चिली के बीच हुए प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले को सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी तवज्जो मिली थी। डेढ़ करोड़ से अधिक यूजर्स ने मैच के बारे में अपनी राय रखी थी।
 
* चिली द्वारा पेनल्टी चूकने के बाद लगभग 4 लाख लोगों ने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था।
 
* फीफा वर्ल्ड कप 2014 में फुटबॉल खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा गोल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान रचा था। इस विश्व कप में अंतिम 16 के मुकाबलों की समाप्ति तक कुल 154 गोल दागे जा चुके थे।

 
* वर्ल्ड कप 2014 में कोलंबिया के गोलची फैरिड मोनड्रैगन ने सबसे अधिक उम्र के प्लेयर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वे 43 साल की उम्र में विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ी बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैमरुन के रोजर मिला के नाम दर्ज था।
 
* सबसे लंबे सरनेम (उपनाम) का रिकॉर्ड ग्रीस के खिलाड़ी 'सोकराटिस पापास्ताथोपोलुस' के नाम रहा था। इन्होंने कोस्टारिका के खिलाफ गोल कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। विश्व कप के इतिहास में वे गोल करने वाले सबसे लंबे उपनाम वाले खिलाड़ी के रूप में दर्ज हैं।

 
* सबसे छोटे उपनाम का रिकॉर्ड ब्राजीली स्ट्राइकर 'जो' के नाम दर्ज है।
ये भी पढ़ें
स्मिथ को मिला आईपीएल का फायदा, बैन के बाद भी रुतबा कायम