रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Hit Actor- Director duo of B-Town
Written By

एक्टर-डायरेक्टर की ये हिट जोड़ियां किसी से कम नहीं

एक्टर-डायरेक्टर की ये हिट जोड़ियां किसी से कम नहीं | Hit Actor- Director duo of B-Town
बॉलीवुड में सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नहीं, एक्टर-डायरेक्टर की भी जोड़ी बनती है। कई एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी यहां फेमस है और इनकी फिल्में वाकई शानदार होती हैं। जानते हैं कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में- 
 
सलमान खान - अली अब्बास ज़फर 
सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी लाजवाब फिल्में देने वाली यह नई एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी अपने शानदार बॉन्ड और फिल्मों को लेकर फेमस है। अली, सलमान को अपना भाई भी मानते हैं। हर फिल्म में उनकी कैमिस्ट्री उनके एक्शन सीक्वेंस से देखने को मिल जाती है। शानदार एक्शन, डायरेक्शन, लोकेशन, एक्टिंग की वजह से सलमान और अली की फिल्में हिट भी रही हैं और लोगों को यह जोड़ी पसंद भी आई है।   


 
आमिर खान - राजकुमार हिरानी 
जब दो परफेक्शनिस्ट मिल जाए तो क्या बात है। हमारी इंडस्ट्री के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी बेहतरीन फिल्म दी है। इनकी फिल्में सिर्फ दर्शक ही नहीं, क्रिटिक्स भी सराहते हैं। सोशल मैसेज के साथ ह्युमर का कॉम्बिनेशन कोई इनसे सीखे, सीखे। 


 
अक्षय कुमार - नीरज पांडे 
थ्रिलर के साथ देशभक्ति की फिल्में देने वाली एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी ने दर्शकों को कभी निराश नहीं किया। नीरज पांडे के निर्देशन में अक्षय ने कुछ बेहतरीन हिट फिल्में दी है। इनकी फिल्मों को क्रिटिक्स का भी साथ मिला है। स्पेशल 26 और बेबी अभी भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 


 
अजय देवगन - रोहित शेट्टी 
इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने अब तक की सबसे ज़्यादा फिल्में साथ की हैं। इन्होंने करीब दर्जन भर फिल्में मिलकर बनाई है और सभी ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम भी मचाई है। गोलमाल फ्रैंचाइज़ की सभी फिल्मों के अलावा उन्होंने सिंघम, बोल बच्चन, ऑल द बेस्ट जैसी बेस्ट एक्शन-कॉमेडी फिल्में दी है।