गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham, Garam Masala 2, Akshay Kumar
Written By

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को लेकर इस हिट फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम को लेकर इस हिट फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू - John Abraham, Garam Masala 2, Akshay Kumar
अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि बॉलीवुड की हिट जोड़ी अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम दोबारा साथ में नज़र आने वाली है। खबर के मुताबिक दोनों जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में काम करने वाले हैं। 
 
दरअसल दोनों ने 2005 में प्रियदर्शन की फिल्म 'गरमा मसाला' में साथ काम किया था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें दोनों डूड बॉय्स बने थे और लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते थे। फिल्म में सिर्फ उनकी कॉमेडी ही नहीं उनकी जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों ने देसी बॉयज़, हाउसफुल 2 जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी साथ काम किया। अब लगता है कि दोनों फिर से साथ आने वाले हैं और वो भी 'गरम मसाला' के सीक्वेल में। 
 
इसकी हिंट खुद जॉन ने ही दी है। जॉन ने खुलासा किया कि मैं अक्षय कुमार के साथ 'गरम मसाला 2' करना पसंद करुंगा। अक्षय और मैंने इस पर चर्चा की है और हम ऐसा कुछ करने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अब भी इस फिल्म के बारे में सोचकर हंसते हैं। जॉन की इस बात से लगता है कि 'गरम मसाला 2' बनने की तैयारी चल रही है। अगर यह बात सही हुई तो फैंस के लिए यह खुशी की बात होगी। 
 
जॉन की बॉडी और एटिट्युड फैंस को उनका कायल करता है। लेकिन जॉन की कॉमेडी भी लोगों को बहुत पसंद है। साथ ही जॉन भी कॉमेडी ज़ोनर को ज़्यादा पसंद करते हैं। इस बारे में जॉन ने कहा कि यह मेरा पसंदीदा ज़ोनर है। मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है। मैं अनीस बज्मी, डेविड धवन, साजिद खान का बहुत बड़ा फैन हूं। लोग सोचते हैं कि कॉमेडी सबसे आसान है लेकिन लोगों को हंसाना ही सबसे मुश्किल बात होती है।