• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Know who is Radhika Kumarswami
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मई 2018 (12:54 IST)

14 वर्ष में ही भागकर की शादी तो 9वीं क्लास में बनी अभिनेत्री, जानिए कुमारस्वामी की पूर्व पत्नी राधिका के बारे में...

राधिका कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी के रूप में चर्चा आई राधिका कुमारस्वामी कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री है। बताया जा रहा है कि 31 साल की राधिका ने 2006 में कुमारस्वामी से शादी की थी। 

राधिका ने 2002 में 9वीं कक्षा पास करने के बाद ही कन्नड़ फिल्म जगत में नीला मेघा शामा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि राधिका की पहली फिल्म नीनागागी रिलीज हुई थी। जिसमें उनके साथ अभिनेता विजय राघवेंद्र थे। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म बा तांगी थी जिसमें उन्होंने शिवराजकुमार के साथ काम किया था।

यह दोनों ही फिल्में काफी सफल रही थीं। तयी इलादा तब्बाली में गौरी की भूमिका के लिए उन्हें कर्नाटक राज्य फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा गया। 
मणि, माने मागालू और तयी इलादा तब्बाली आदि फिल्में व्यावसायिक रूप से पूरी तरह विफल रही। लगातार फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया। 2005 और 2006 उनके करियर के लिए बेहतरीन साल रहे। उन्होंने कुल मिलाकर 30 से अधिक फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री के अलावा राधिका ने फिल्म निर्माता और फिल्म वितरक के रूप में भी काम किया। 
राधिका की कुमारस्वामी से दूसरी शादी है। उन्होंने इससे पहले मात्र 14 साल की उम्र में रतन कुमार नाम के शख्स के साथ 26 नवंबर 2000 को श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में शादी की थी। राधिका की मां चाहती थीं कि यह शादी खत्म हो जाए और उन्होंने रतन पर अपनी बेटी से जबरन शादी करने का आरोप लगाया था। अगस्त 2002 में रतन की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
तुम्बाड देख राजकुमार हिरानी ने कहा ऐसी फिल्म लंबे समय बाद देखी