गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Filmmaker Rajkumar Hirani spellbound with Tumbad!
Written By

तुम्बाड देख राजकुमार हिरानी ने कहा ऐसी फिल्म लंबे समय बाद देखी

तुम्बाड देख राजकुमार हिरानी ने कहा ऐसी फिल्म लंबे समय बाद देखी - Filmmaker Rajkumar Hirani spellbound with Tumbad!
राजकुमार हिरानी ऐसे शख्स नहीं है जो हर फिल्म की तारीफ कर डाले। यदि वे किसी फिल्म की तारीफ करते हैं तो यह बात बहुत मायने रखती हैं। सोहम शाह ने हाल ही में राजकुमार हिरानी के लिए अपनी फिल्म 'तुम्बाड' की स्पेशल स्क्रीनिंग की। फिल्म हिरानी को बेहद पसंद आई। 
 
हिरानी ने फिल्म की तारीफ में ट्विट किया और सोशल मीडिया पर हिरानी यह काम बहुत कम ही करते हैं। हिरानी को न केवल सहम शाह की तुम्बाड में विज्युअल्स शानदर लगे बल्कि कैमरावर्क और सोहम शाह के अभिनय से भी वे बेहद प्रभावित हुए। 
 
हिरानी ने ट्वीट किया- अभी-अभी 'तुम्बाड' देखी। ऐसी विज्युली स्टनिंग फिल्म लंबे समय बाद देखी। कैमरा वर्क, आर्ट, कॉस्ट्यूम्स सभी शानदार है। सोहम तुम फिल्म में आउटस्टैंडिंग हो। 


 
सोहम ने इसके लिए हिरानी को धन्यवाद दिया। सोहम ने ट्वीट किया कि आपके प्यार और तारीफ के लिए धन्यवाद सर। यदि आपके जैसी शख्सियत तारीफ करती है तो इसके बहुत मायने होते हैं। 
 
हिरानी यदि किसी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो निश्चित रूप से फिल्म में दम होगा। अपनी फिल्म 'संजू' के पोस्ट प्रोडक्शन में हिरानी व्यस्त हैं, बावजूद इसके उन्होंने सोहम की फिल्म के लिए वक्त निकाल कर देखी। 
 
तुम्बाड को कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा गया है और यह इस वर्ष रिलीज होगी। यह एक फैंटेसी थ्रिलर है और इसे राही अनिल बर्वे ने निर्देशित किया है। 
ये भी पढ़ें
श्वेता बच्चन नंदा ने अमिताभ बच्चन के साथ की एक्टिंग की शुरुआत