मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sohum Shahs all new avatar for Simran
Written By

सिमरन में सोहम शाह का नया अवतार

सिमरन में सोहम शाह का नया अवतार | Sohum Shahs all new avatar for Simran
शिप ऑफ थिसियस में पहली बार सोहम शाह को नोटिस किया गया था। अब वे 'सिमरन' में नजर आएंगे जो 15 सितंबर को प्रदर्शित होगी। हर फिल्म में वे इतना अलग अभिनय करते हैं कि कई बार लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाते कि यह वही कलाकार है जो 'तलवार' और 'शिप ऑफ थिसियस' जैसी फिल्म कर चुका है। वे चुपचाप अपनी छाप छोड़ राहे हैं। 
 
सोहम कहते हैं 'मैं मानता हूं यह इस इंडस्ट्री में रहने का सर्वश्रेष्ठ समय है। किसी तरह का दबाव नहीं है। कुछ नया पेश करने के लिए उत्साहित किया जाता है।' 
 
सिमरन के ट्रेलर को देख लग रहा है कि सोहम फिर कुछ नया करने वाले हैं। वे फिल्म में कंगना रनौट के अपोजिट नजर आएंगे। मजेदार बात तो यह है कि वे महिलाओं का भी ध्यान खींच रहे हैं। 
 
सोहम धीमे-धीमे अपने काम के जरिये अपनी पहचान बना रहे हैं बजाय तंग कपड़ों या सिक्स पैक एब्स के। 
ये भी पढ़ें
सारेगामापा लिटिल चैंप्स में देओल ब्रदर्स की धूम