रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonali Raut, Sizzling photo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (12:03 IST)

सोनाली राऊत का एक और हॉट फोटो

सोनाली राऊत का एक और हॉट फोटो - Sonali Raut, Sizzling photo
सोनाली राऊत भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आती होती हों, लेकिन उनके सोशल मीडिया के पिक्चर्स देखकर लगता है कि वे जबर्दस्त तो हैं ही। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ब्लू बिकिनी में अपना एक पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब हाल ही में उन्होंने फिर अपना हॉट पिक्चर शेयर किया है जिसमें सोनाली ने ब्लू-पर्पल स्वीम सूट पहन रखा है। अपने सिर पर हाथ रखी सेक्सी पोज दिए इस फोटो में सोनाली ने कैप्शन लिखा कि 'ये सिर्फ पूल और तुम हो।' 
 
इस पिक्चर को काफी लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा अभी सोनाली कोई फिल्म तो नहीं कर रही लेकिन उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2014 में आई हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द एक्सपोज' से हुई। फिल्म तो चली नहीं लेकिन सोनाली पर ध्यान सबका गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। सोनाली 'बिग बॉस सीजन 8' में भी शामिल हुई थीं। 
ये भी पढ़ें
सिमरन में सोहम शाह का नया अवतार