गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zareen Khan, Aksar 2, Ananta Mahadevan
Written By

अक्सर 2 में जरीन की हॉटनेस और छल, जुनून, षड्यंत्र का खेल

अक्सर 2 में जरीन की हॉटनेस और छल, जुनून, षड्यंत्र का खेल - Zareen Khan, Aksar 2, Ananta Mahadevan
2006 में आई म्यूजिकल थ्रिलर 'अक्सर' अब सस्पेंस थ्रिलर 'अक्सर 2' के रूप में एक बार फिर सामने आ रही है जिसमें गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। 
 
वो कहते हैं न कि बुराई कभी-कभी सबसे ज्यादा आम दिमाग के दिमाग में ही आती है। यह कहानी इसी बात पर जुड़ी हुई है। खंबाटा, जो कि एक बड़े एम्पायर की मालकिन हैं, उन्हें उनके ही घर में हो रही साजिश के बारे में पता नहीं चलता। उसकी गवर्नेंस, उसका बॉयफ्रैंड, बटलर और बैंकर खंबाटा को ढूंढते हैं लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं। जो जैसा दिखता है वैसा बिलकुल होता नहीं। 'अक्सर 2' छल, जुनून और षड्यंत्र का खेल है।


 
फिल्म का ट्रेलर मुंबई में पूरी कास्ट की मौजूदगी में रिलीज हुआ। 'अक्सर 2' को 2017 की दूसरी छमाही के लिए बॉक्स ऑफिस की सबसे बेहतरीन फिल्म होने की उम्मीद है। फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने बताया कि हम सब ही जरीन खान को पॉवर हाउस कलाकार के रूप में देखेंगे। हम सभी जानते हैं कि वे कितनी लाजवाब हैं, लेकिन फिल्म में वे अपने काम से हमें और चौंकाने वाली हैं। गौतम रोडे का काम सराहनीय था और वे अपने जीवन में बहुत आगे जाएंगे।
 
इस बारे में जरीन खान ने कहा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हुं। पिछली फिल्म 'अक्सर' की तरह यह फिल्म भी काफी पेचीदा होगी। मैं खुश हुं कि मुझे इस फिल्म के लिए चुना गया। गौतम रोडे के साथ काम करते वक्त बहुत बातें सीखने को मिलीं। वे बहुत उम्दा कलाकार हैं और मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करने पर भाग्यशाली हुं। 
 
म्यूजिक, जो कि मिथुन द्वारा दिया गया है, एक सप्ताह बाद सामने आएगा। इस बारे में मिथुन ने कहा कि सस्पेंस फिल्म का सिर्फ एक ही पहलू है। इसके और भी कई पहलू हैं इसलिए इसमें हर तरह के म्यूजिक का स्कोप था। 'अक्सर' के गाने ब्रांड बन चुके थे और उम्मीद है कि इस पार्ट के गाने भी वैसे ही होंगे। 
 
नरेन्द्र बजाज और चिराग बजाज द्वारा निर्मित और अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित 'अक्सर 2' का संगीत मिथुन द्वारा रचित है। फिल्म 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
अर्जुन ने ‍क्या किया ऐसा कि अक्षय कुमार हुए नाराज!