सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Ajay Devgn, Singham 3
Written By

सिंघम 3 और सनी देओल ने अजय देवगन को लगाया फोन

सिंघम 3 और सनी देओल ने अजय देवगन को लगाया फोन - Sunny Deol, Ajay Devgn, Singham 3
सनी देओल के फैन उन्हें एक्शन फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं और जल्दी ही उनकी यह मुराद पूरी होने जा रही है। 'ढाई किलो का हाथ' वाले सनी देओल दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम 3' का हिंदी रिमेक करने जा रहे हैं। सूर्या ने यह रोल 'सिंघम 3' में निभाया था जो अब सनी देओल निभाएंगे। गौरतलब है कि इसका रोहित शेट्टी और अजय देवगन वाली सिंघम या सिंघम रिटर्न्स से कोई लेना-देना नहीं है। 
 
सनी ने अजय से की बात 
इसके बावजूद सनी देओल ने यह फिल्म साइन करने के पहले अजय देवगन को फोन लगाया। उन्होंने अजय से बात की और कहा कि वे सिंघम नाम का कहीं भी उपयोग नहीं करेंगे। यह बात सुन कर अजय ने निश्चित रूप से राहत ली होगी और सनी देओल ने भी साबित किया कि वे सही मायनों में जेंटलमैन हैं। 
 
जल्दी शुरू होगी शूटिंग 
सिंघम 3 का हिंदी रिमेक जयंतीलाल गढ़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन के. रवि चंद्रन करेंगे। रवि फिलहाल यूएस में हैं और हिंदी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसके बाद वे लोकेशन की तलाश करेंगे। फिल्म की शूटिंग वर्ष के आखिर में शुरू होने की संभावना है। 
 
क्या है कहानी? 
इस फिल्म में सनी देओल पुलिस ऑफिस के रोल में होंगे जो अपराध का खात्मा करने के साथ-साथ एक पुलिस ऑफिसर की रहस्यमयी हत्या से भी परदा उठाता है। ठाकुर अनूप सिंह विलेन के रोल में नजर आएंगे। अजय देवगन की सिंघम सूर्या की सिंघम का हिंदी रिमेक थी। सिंघम रिटर्न्स ओरिजनल स्क्रिप्ट पर तैयार की गई थी। अजय ने सिंघम बन कर लोकप्रियता हासिल की थी। क्या सनी पाजी भी ऐसा ही कर पाएंगे? 
ये भी पढ़ें
धमाका... बिग बॉस में हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी!