सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas, Saaho, Katrina Kaif, Baahubali
Written By

प्रभास को नहीं पहचानने की कैटरीना कैफ ने चुकाई भारी कीमत!

प्रभास को नहीं पहचानने की कैटरीना कैफ ने चुकाई भारी कीमत! - Prabhas, Saaho, Katrina Kaif, Baahubali
बाहुबली के दोनों भागों के बाद प्रभास को घर-घर में पहचाना जाने लगा है। वे लोकप्रियता के मामले में किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं हैं। अब वे 'साहो' नामक फिल्म कर रहे हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म में बड़ी मुश्किलों के बाद श्रद्धा कपूर को चुना गया है। श्रद्धा के पहले कुछ हीरोइनों को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था, जिनमें से कैटरीना कैफ भी एक हैं, लेकिन किसी कारण से वे यह फिल्म चाह कर भी नहीं कर पाईं। 
कैटरीना कैफ के पास तो इस फिल्म का न करने का बड़ा ही मजेदार कारण है। आप भले ही यकीन ना करें, लेकिन सूत्रों ने जो वजह बताई है वो हैरान कर देने वाली है। 
 
कैटरीना को जब यह फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने हीरो का नाम पूछा। जवाब मिला प्रभास। पूरा भारत प्रभास को जानता हो, लेकिन कैटरीना नहीं जानती थीं। उन्हें लगा कि कोई दक्षिण भारत का छोटा हीरो है, लिहाज उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। 
बाद में जब कैटरीना को पता चला कि यह प्रभास तो बाहुबली वाला है तो उन्होंने फौरन गलती सुधारने की कोशिश करते हुए साहो के मेकर्स से कहा कि वे फिल्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मना कर दिया। कैटरीना के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई जिसका उन्हें पछतावा है। 
 
अब फिल्म इंडस्ट्री में रह कर भी आप कैटरीना को नहीं जानते हो तो इस तरह की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी। 
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की बादशाहो का बॉक्स ऑफिस गणित