मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Galaxy Apartment, Arpita Khan, Ganeshotsav
Written By

सलमान खान इस बार गणेशोत्सव गैलेक्सी अपार्टमेंट पर क्यों नहीं मना रहे हैं?

सलमान खान
गणेशोत्सव सलमान खान हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं। पिछले वर्ष वे 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में इस कदर व्यस्त थे कि चाह कर भी यह त्योहार नहीं मना सके, लेकिन इस वर्ष सलमान ने मौका नहीं छोड़ा। वे अबूधाबी में 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन मुंबई आ गए। 
 
इस बार यह त्योहार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बजाय सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर यह त्योहार मनाया जा रहा है। अर्पिता के पति आयुष शर्मा के मुताबिक गणेशजी का आशीर्वाद लेने सलमान के घर कई लोग आते हैं, जिससे जगह कम पड़ जाती है। सलीम खान और सलमा खान की उम्र हो चली है और उन्हें व्यवस्था करने में कठिनाई होती है। इस कारण यह त्योहार इस बार अर्पिता के घर मनाया जा रहा है। 
 
अर्पिता का कहना है कि गणेशजी भले ही उनके घर स्थापित किए गए हैं, लेकिन विसर्जन गैलेक्सी अपार्टमेंट के बगीचे में ही होगा। अर्पिता के अनुसार सलमान भगवान गणेश के भक्त हैं और यह त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म इंडस्ट्री के स्टार मेकर थे ऋषिकेश मुखर्जी