A Gentleman, Babumoshai Bandookbaaz, Qaidi Band, Box Office
Written By
कैसी है ए जेंटलमैन, बाबूमोशाय बंदूकबाज, कैदी बैंड की शुरुआत?
25 अगस्त वाले सप्ताह में कई फिल्में प्रदर्शित हुई हैं। इनमें प्रमुख हैं ए जेंटलमैन, बाबूमोशाय बंदूकबाज़, कैदी बैंड। सभी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत खास नहीं रही है।
सर्वाधिक उम्मीद सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज़ की फिल्म 'ए जेंटलमैन' से है। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच हलचल पैदा की थी, लेकिन फिल्म के गाने उस उत्सुकता को बरकरार नहीं रख पाए। दर्शक अब इस फिल्म की रिपोर्ट के आधार पर ही तय करेंगे कि फिल्म देखना है या नहीं। इस फिल्म के सुबह के शो में 15 प्रतिशत दर्शक ही मौजूद थे। पहले दिन पांच से छ: करोड़ तक का कलेक्शन फिल्म कर सकती है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की हालत तो और ज्यादा खराब है। मात्र आठ से दस प्रतिशत दर्शक ही इस फिल्म को देखने पहुंचे। बड़े सितारों की फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उपस्थिति अलग बात है और खुद के दम पर फिल्म चलाना अलग। लीड रोल में वे दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाए।
कैदी बैंड से यश राज फिल्म्स जैसा बड़ा बैनर जुड़ा है, लेकिन नामी कलाकारों के अभाव में पांच प्रतिशत से कम दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। ये सभी फिल्में अब माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। फिल्म समीक्षकों की राय इन फिल्मों के बारे में खास नहीं है।
साथ ही टॉयलेट एक प्रेम कथा और बरेली की बर्फी दर्शकों की पसंद अभी भी बनी हुई है, लिहाजा नई फिल्मों को अच्छा प्रदर्शन करना कड़ी चुनौती रहेगी।