मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Chitrangada Singh, Farmhouse
Written By

सलमान खान के फॉर्महाउस पर हॉर्स राइडिंग और स्विमिंग के बाद चित्रांगदा ने मांगी मदद

सलमान खान के फॉर्महाउस पर हॉर्स राइडिंग और स्विमिंग के बाद चित्रांगदा ने मांगी मदद - Salman Khan, Chitrangada Singh, Farmhouse
चित्रांगदा सिंह करियर के बुरे दौर से गुजर रही हैं। उनके पास कोई फिल्म नहीं है। कुछ फिल्मकारों से उनकी बात भी चली थी, लेकिन कुछ कारणों से चित्रांगदा वे फिल्में नहीं कर पाई। काल्पनिक और बाबूमोशाय बंदूकबाज जैसी फिल्में चित्रांगदा ने छोड़ दी। अब सलमान खान की शरण में चित्रांगदा सिंह पहुंच गई हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सलमान खान को कहा है कि वे उनका करियर बनाने में मदद करें और सलमान ने इस बार उनकी सुन ली है। खबर है कि वे निर्माताओं से चित्रांगदा के नाम की सिफारिश भी कर रहे हैं। 


 
चित्रांगदा सिंह का नाम उन लोगों में से है जो सलमान के नजदीक हैं। अक्सर वे सलमान के पनवेल स्थिति फॉर्महाउस पर हॉर्स राइडिंग और स्विमिंग करती नजर आती हैं। उनके बेडरूम की दीवार पर सलमान के द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी लगी हुई है। यह पेंटिंग सलमान ने चित्रांगदा को गिफ्ट की थी। अब चित्रांगदा अपनी इस दोस्ती का फायदा उठाना चाहती हैं क्योंकि उनका करियर लगभग खत्म माना जा रहा है। 

 
हजारों ख्वाहिश ऐसी से चित्रांगदा ने अपना करियर धमाकेदार तरीके से शुरू किया था। उनमें अभिनेत्री के रूप में संभावना देखी जा रही थी। बताया जाता है कि चित्रांगदा को लगा कि शादी उनके करियर में रूकावट बन रही है तो उन्होंने पति से तलाक ले लिया और मुंबई शिफ्ट हो गई। 
 
चित्रांगदा की कुछ फिल्में क्या फ्लॉप हुईं, फिल्मकारों ने उनके नाम पर गौर करना ही बंद कर दिया। चित्रांगदा ने कमर्शियल फिल्मों में पैठ जमाने की दृष्टि से 'गब्बर इज़ बैक' जैसी फिल्म में चालू आइटम नंबर भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। अब सलमान उनकी कितनी मदद करते हैं, पता चलेगा। 
ये भी पढ़ें
ईद 2018 पर सलमान खान की यह फिल्म होगी रिलीज