गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raazi, Box Office, Alia Bhatt, 100 crore
Written By

राज़ी 100 करोड़ की ओर, बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

राज़ी 100 करोड़ की ओर, बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी - Raazi, Box Office, Alia Bhatt, 100 crore
राज़ी एक हीरोइन प्रधान फिल्म है और इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाती हैं, लेकिन आलिया भट्ट की यह फिल्म इस बात को झूठलाती है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दूसरे सप्ताह में भी जारी है और यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह आलिया के लिए गर्व करने लायक बात होगी। 
 
बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें क्रिटिक्स की तारीफ और बॉक्स ऑफिस पर सफलता एक साथ मिलती है। राज़ी को दोनों का प्यार मिला, आम दर्शकों का भी और फिल्म समीक्षकों का भी। फिल्म की खूब तारीफ भी हो रही है और संभव है कि आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिल जाए। 
राज़ी ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 4.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.54 करोड़ रुपये, रविवार को 9.45 करोड़ रुपये और सोमवार को 3.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 11 दिनों में यह फिल्म अब तक भारत से 82.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और इसे सुपरहिट मान लिया गया है। 
 
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया ने एक भारतीय जासूस की भूमिका अदा की है जो पाकिस्तान जाकर जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी कर लेती है। आलिया ने बेहतरीन अभिनय किया है और यह उनके करियर की बेस्ट मूवीज़ में से एक मानी जा सकती है।