• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report of Raazi, Deadpool 2 and 102 Not Out
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मई 2018 (12:31 IST)

राज़ी, डेडपूल 2 और 102 नॉट आउट की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

राज़ी सुपरहिट तो 102 नॉट आउट हिट

राज़ी, डेडपूल 2 और 102 नॉट आउट की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट | Box Office Report of Raazi, Deadpool 2 and 102 Not Out
बॉलीवुड के लिए वर्ष 2018 बेहतरीन साबित हुआ है और लगातार फिल्में सफल हो रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'राज़ी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की है। फिल्म ने 10वें दिन ही 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब निगाह सौ करोड़ क्लब में शामिल होने पर है। 

 
राज़ी ने पहले सप्ताह में 56.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 4.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.54 करोड़ रुपये और रविवार को 9.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म दस दिनों में 78.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म अब सुपरहिट की श्रेणी में आ गई है। 
 
डेडपूल 2 का अच्छा वीकेंड 
18 मई को रिलीज हुई डेडपूल 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन किए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को 11.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 10.65 करोड़ रुपये और रविवार को 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिनों में सभी वर्जन मिलाकर फिल्म ने 33.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि शुक्रवार को जिस तरह से फिल्म ने व्यवसाय किया था, उस अनुपात में शनिवार और रविवार कलेक्शन में इजाफा नहीं हुआ। फिल्म के लिए वीकडेज़ बेहद महत्वपूर्ण है। 
 
102 नॉट आउट हुई हिट 
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म '102 नॉट आउट' अभी भी थिएटर में जमी हुई है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 27.70 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 14.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को 77 लाख रुपये, शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये और रविवार को 1.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 17 दिनों में यह फिल्म अब तक 45.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लाइफ टाइम मलेक्शन 50 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। फिल्म को हिट माना गया है। 
 
कुल मिलाकर सिनेमाघरों और फिल्म उद्योग के लिए फिलहाल अच्छे दिन चल रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'रेस 3' के दो एंड क्यों किए गए हैं शूट?