रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Raazi, Casting Couch
Written By

कास्टिंग काउच को लेकर ये क्या कह दिया आलिया भट्ट ने

कास्टिंग काउच को लेकर ये क्या कह दिया आलिया भट्ट ने - Alia Bhatt, Raazi, Casting Couch
हाल ही में आलिया भट्ट ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया और लोगों को सलाह दी कि इसे बड़ा बनाने की कोशिश ना करें। आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अचानक कास्टिंग काउच एक बड़ा विषय बन गया है और जब भी इस तरह के विषयों पर चर्चा की जाती है 'माहौल नकारात्मक हो जाता है'। लोग यह मानना ​​शुरू करते हैं कि 'इंडस्ट्री खराब है'। 
 
आलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी पर्सनली कास्टिंग काउच का अनुभव नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि कास्टिंग काउच मौजूद जरूर है। वे मानती हैं कि उन्होंने ऐसे कई लड़कों और लड़कियों को देखा है जिन्हें काम के लिए 'बुरी परिस्थितियों' से गुज़रना पड़ता है। कुछ लोग स्ट्रगल्स का फायदा अपने लिए उठाते हैं। कास्टिंग काउच एक यूनिवर्सल प्रॉब्लम है और सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है। 
आलिया ने न्यूकमर्स को समझाते हुए कहा कि जो लोग एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में ब्रेक लेने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें खुद पर विश्वास करना चाहिए और यदि उन्हें 'बुरे पल' (कास्टिंग काउच) का सामना करना पड़ रहा है, तो उन्हें अपने पैरेंट्स को इस बारे में बताना चाहिए और पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। तभी ऐसी चीज़ें रुकेंगी। 
 
 
आलिया भट्ट बॉलीवुड में अपना जबर्दस्त परचम लहरा रही हैं। उनकी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म 'राज़ी' को काफी पसंद किया गया है और उसकी सफलता से आलिया बहुत खुश हैं।