गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sridevi, Dawood, Death
Written By

श्रीदेवी की मौत के पीछे दाऊद का हाथ, साजिश का अंदेशा!

श्रीदेवी की मौत के पीछे दाऊद का हाथ, साजिश का अंदेशा! - Sridevi, Dawood, Death
24 फरवरी को दुबई स्थित होटल के बाथरूम में फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मृत्यु हो गई थी और अभी भी कई लोगों को इस पर विश्वास नहीं होता है।

कई लोगों का मानना है कि यह मौत स्वाभाविक नहीं है। इसके पीछे साजिश है। एक फिल्म निर्माता ने भी इस तरह का दावा किया था और अदालत से जांच करने को कहा था। उसका कहना था कि बाथटब सिर्फ पांच फीट का था और उसमें श्रीदेवी कैसे डूब सकती हैं। 
 
अब दिल्ली के रिटायर्ड एसीपी वेदभूषण का का कहना है कि यह सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्हें यह संदेह है कि इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ हो सकता है जिसकी भारत को अरसे से तलाश है। दाऊद की दुबई में अच्छी चलती है और प्रिंस फैमिली से भी उसके अच्छे संबंध है।  
 
वेदभूषण ने दावा किया है कि वे एक रात के लिए दुबई के उसी होटल में रूके थे जहां श्रीदेवी की मौत हुई थी। वेदभूषण इस मामले की जांच करवाना चाहते हैं और सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की सोच रहे हैं। 
 
होटल जुमेराह एमिरेट्स में श्रीदेवी की मौत हुई थी। दुबई पुलिस ने पोस्टमार्टम किया था और रिपोर्ट दी थी कि बाथटब में दुर्घटनावश श्रीदेवी की मृत्यु हुई। 
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी के 'फिअर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8' में हॉट मंदाना करीमी भी