शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Now only electric buses will run on Indore's BRTS
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (15:33 IST)

अब इंदौर के BRTS पर चलेंगी केवल विद्युत चालित बसें, बनेगा हरित परिवहन गलियारा

डीजल से चलने वाली बसों को हटाया जाएगा

अब इंदौर के BRTS पर चलेंगी केवल विद्युत चालित बसें, बनेगा हरित परिवहन गलियारा - Now only electric buses will run on Indore's BRTS
Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रशासन ने अपनी तरह के संभवत: पहले प्रयोग के तहत 11.45 किलोमीटर लंबे बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) गलियारे को हरित (green) परिवहन गलियारे में बदलने का फैसला किया है। इसके तहत डीजल (diesel) चालित बसों को इस गलियारे से हटाकर इसमें केवल बिजली से चलने वाली बसों (Electric Buses) का परिचालन किया जाएगा।

 
विद्युत चालित बसों का संचालन होगा : इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आईएमसी की आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि हम बीआरटीएस को देश का अपनी तरह का पहला हरित परिवहन गलियारा बनाने जा रहे हैं। इसके तहत इस गलियारे में डीजल से चलने वाली बसों को हटाया जाएगा और इनके स्थान पर केवल बिजली से चलने वाली बसों का परिचालन किया जाएगा।

 
10 बिजली चालित बसें खरीदी गईं : उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 बिजली चालित बसें खरीदी गई हैं तथा आने वाले दिनों में ऐसी करीब 40 बसें और खरीदी जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के निरंजनपुर चौराहा से राजीव गांधी चौराहा के बीच 11.45 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस में फिलहाल 49 लोक परिवहन बसों का परिचालन किया जाता है और हर दिन करीब 50,000 यात्री सफर करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गुलमर्ग में बर्फीला तूफान, स्की कर रहे विदेशी नागरिक की मौत