• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. container vessel struck a bridge in china
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (15:22 IST)

चीन में कंटेनर जहाज की टक्कर से पुल ढहा

गुआंगझोऊ शहर में हुए हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

china bridge collapse
  • बड़ी दरार के कारण पुल पर यातायात बंद
  • हादसे के बाद जहाज का कैप्टन गिरफ्तार
  • हादसे में 5 वाहन क्षतिग्रस्त 
China news in hindi : चीन के गुआंगझोऊ शहर में गुरुवार को एक कंटेनर जहाज की टक्कर के बाद एक पुल का कुछ हिस्सा ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग लापता हो गए। हादसे में 5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद पुल में बड़ी दरार के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में लगभग 90 किलोमीटर दूर गुआंगझोऊ के नान्शा जिले में लिक्सिंशा पुल से तड़के एक खाली कंटेनर जहाज टकरा गया जिससे पुल का एक हिस्सा ढह गया। हादसे के बाद जहाज के कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
गुआंगझोऊ बस कंपनी ने कहा कि जब उनकी बस पुल से नीचे गिरी तो उसमें केवल चालक सवार था। घटनास्थल पर बचाव दल मौजूद है लेकिन अन्य हताहतों की संख्या अभी ज्ञात नहीं है।
 
द्वीप पर मिंजियान गांव की ग्राम पार्टी के सचिव झोंग वेइहोंग ने संवाददाताओं से कहा कि निवासियों के लिए यात्रा करने के लिए नौका का विकल्प उपलब्ध है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अब इंदौर के BRTS पर चलेंगी केवल विद्युत चालित बसें, बनेगा हरित परिवहन गलियारा