रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China is building a village on the disputed border
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (17:38 IST)

चीन का दोगलापन, भूटान से समझौता वार्ता के बीच विवादित सीमा पर गांव बना रहा

China's duplicity
China is building a village on the disputed border : चीन (China) और भूटान (bhutan) के बीच चल रही सीमा वार्ता के बावजूद चीन कथित तौर पर पड़ोसी देश से लगती सीमा के विवादित क्षेत्र में गांव बना रहा है। हांगकांग के 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बीजिंग में रविवार को बताया कि दोनों देशों को अलग करने वाले पहाड़ी क्षेत्र में कम से कम 3 गांव (3 village) बनाए गए हैं।
 
रिपोर्ट में सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि तेजी से यह विस्तार गरीबी उन्मूलन योजना के रूप में शुरू हुआ, लेकिन यह दोहरी राष्ट्रीय सुरक्षा भूमिका निभाता है। रिपोर्ट के अनुसार हिमालय के एक दूरदराज गांव में उस सीमा क्षेत्र के अंदर 18 चीनी नागरिक अपने नवनिर्मित घरों में प्रवेश करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह क्षेत्र लंबे समय से चीन और भूटान के बीच विवाद की जड़ रहा है। चीन, भारत और भूटान दोनों की सीमाओं पर अच्छी तरह से सुसज्जित गांव बनाने की अपनी योजना पर जोर दे रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta