मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan bus driver dies after tyre explodes during refilling in ajmer watch video
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (23:10 IST)

राजस्थान में बस के टायर में धमाका, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े करने वाला CCTV

राजस्थान में बस के टायर में धमाका, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े करने वाला CCTV - rajasthan bus driver dies after tyre explodes during refilling in ajmer watch video
Rajasthan News : अजमेर के रूपनगढ़ में बस के टायर में हवा भरते समय हुआ बड़ा बस हादसा हुआ। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टायर ब्लास्ट होने पर बस चालक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चालक करीब 8 फुट हवा में उछल गया।
हादसे की सूचना मिलने पर रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रूपनगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक सूरत से गांधीधाम के बीच रजवाड़ी ट्रेवल्स बस चलती है। बस के चालक सीकर जिले में लोसल के नजदीक गणेशपुरा गांव के बोदूराम (38) ने पंचर बनवाने के लिए वाहन को परबतसर मार्ग पर गुजराती होटल पर रोका था। इसी दौरान अचानक से टायर फटा और उससे बस चालक हवा में उछल गया।