बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Samsung Galaxy Ring open for pre-reservation in India
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (17:32 IST)

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

What is the Samsung Galaxy Ring for
Samsung Galaxy Ring Pre order Starts in India  : Samsung  ने अपनी लेटेस्ट एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स वाली गैलेक्सी रिंग को जुलाई 2024 में लॉन्च किया था। सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी रिंग के लॉन्च की पुष्टि कर दी है साथ ही इस रिंग की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी इसकी प्री बुकिंग पर कई चीजें मुफ्‍त भी दे रही है। इस रिंग की बुकिंग करने पर टोटल 10 हजार रुपए तक का फायदा मिल सकता है।

Samsung Galaxy Ring के लिए Samsung के पोर्टल पर एक पेज लाइव हो चुका है। सैमसंग डॉट कॉम, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर सिर्फ़ 1999 रुपए की टोकन मनी के साथ गैलेक्सी रिंग को प्री-रिजर्व किया जा सकता है। Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 1999 रुपए देकर प्री-रिजर्व करने पर दूसरा फायदा यह होगा कि वेलकम वाउचर ऑफर के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

इस वाउचर के तहत 5 हजार रुपए का कूपन जीत सकते हैं। सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी पहली हेल्थ और फिटनेस वियरेबल तकनीक, गैलेक्सी रिंग के लॉन्च की पुष्टि की है। टेक दिग्गज ने स्मार्ट रिंग के लिए प्री-रिजर्वेशन विवरण की घोषणा की, 14 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
प्री-रिजर्व पर 4999 रुपए का वायरलेस चार्जर डुओ बिल्कुल फ्री मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी रिंग को जुलाई में नई पीढ़ी के फोल्डेबल के साथ लॉन्च किया गया था। सैमसंग ने खुलासा किया कि स्मार्ट रिंग गैलेक्सी AI सहित कई उन्नत सुविधाओं के साथ आती है।
गैलेक्सी रिंग स्लीप, हार्ट रेट, एनर्जी स्कोर मीट्रिक और अन्य फिटनेस डेटा जैसे कई हेल्थ मीट्रिक को ट्रैक करने में सक्षम है। AI के साथ, यह यूजर्स को एक व्यक्तिगत हेल्थ ट्रैकिंग अनुभव प्राप्त करने की अनुमति देता है जो यूजर्स की मिनट दर मिनट गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। 
ये भी पढ़ें
DGCA ने SpiceJet को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से हटाया, जानिए क्या है कारण