गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. HP launches EliteBook Ultra, OmniBook X Copilot Plus AI laptops in India
Last Updated : गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (18:27 IST)

HP का धमाकेदार AI लेपटॉप लॉन्च, कीमत सुनकर चौंक उठेंगे, मिलेगा पर्सनल कम्प्यूटर जैसा अनुभव

HP का धमाकेदार AI लेपटॉप लॉन्च, कीमत सुनकर चौंक उठेंगे, मिलेगा पर्सनल कम्प्यूटर जैसा अनुभव - HP launches EliteBook Ultra, OmniBook X Copilot Plus AI laptops in India
एचपी (HP) ने बड़ी कंपनियों, स्टार्टअप और रिटेल ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने शक्तिशाली एआई पीसी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 139999 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि इससे ग्राहकों को पर्सनल कंप्यूटर का ऐसा अनुभव मिलेगा, जो पहले कभी नहीं मिला है। नए लॉन्च किए गए लैपटॉप में एचपी इलाइटबुक अल्ट्रा और एचपी ओमनीबुक एक्स शामिल हैं। 
 
ये एचपी के पहले कोपायलट प्लस पीसी हैं। दोनों लैपटॉप को स्नैपड्रैगन एक्स इलाइट प्रोसेसर के साथ डिजाइन एवं इंजीनियर किया गया है और यह लैंग्वेज मॉडल और डिवाइस पर जनरेटिव एआई के साथ काम करेगा।
 
एचपी इंडिया की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, “हम एआई पीसी का एक नया युग शुरू करने जा रहे हैं, जो पर्सनल कंप्यूटर की क्षमताओं को नया आयाम देंगे। हमें विश्वास है कि यह इनोवेशन नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और काम करने के तरीके को बदलकर रख देगा। 
हमारे नेक्स्ट-जेन एआई पीसी को काम की इफिशिएंसी (दक्षता) बढ़ाने, सिक्योरिटी को बेहतर करने और हाइब्रिड वर्कस्टाइल के लिए पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि कैसे ये इनोवेटिव डिवाइस भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आर्थिक विकास को गति देंगे।
 
उन्होंने कहा कि समय के साथ हमारे रहने और काम करने का तरीका बदल रहा है और अब हम पारंपरिक तरीके से डेस्क पर बैठकर काम करने तक सीमित नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया इलाइटबुक अल्ट्रा एक मॉडर्न एवं ऑन-द-गो लीडर को हमेशा बिजनेस-रेडी बनाकर रखेगा। इनको नियमित रूप से क्लाइंट से बात करनी होती है, साथ ही उन्हें एक स्टाइलिश और आसानी से कहीं लाने ले जाने लायक डिवाइस की जरूरत होती है। 
 
उन्हें प्रोडक्टिविटी बढ़ाने, कोलैबोरेशन को बेहतर करने और टॉप-टियर सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए अनूठी एआई क्षमता की भी जरूरत है। एचपी इलाइटबुक अल्ट्रा अपनी श्रेणी में सबसे पतला लैपटॉप है और इसकी बैटरी सबसे शक्तिशाली है। इसमें किसी कंपनी के लिए जरूरी एंडपॉइंट सिक्योरिटी दी गई है, जिससे डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह ऐसे समय में और भी जरूरी है, जबकि साइबर अटैक के तरीके लगातार बदल रहे हैं।
 
एचपी ओमनीबुक एक्स को विशेषरूप से रिटेल ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिनमें क्रिएटर्स और फ्रीलांसर्स शामिल हैं, जिन्हें एक ऐसे शक्तिशाली एवं कई तरह के काम में सक्षम डिवाइस की जरूरत होती है, जो उनकी डायनामिक लाइफस्टाइल को सपोर्ट कर सके। 
 
एचपी ओमनीबुक एक्स सीरीज में एडवांस्ड एआई फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे वीडियो की क्वालिटी और कोलैबोरेशन का अनुभव उल्लेखनीय रूप से सुधरेगा। यह खूबी इन लैपटॉप को ऐसे क्रिएटर्स के लिए आदर्श बना देती है, जो लगातार सफर में रहते हैं और वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन और रिमोट मीटिंग्स जैसे कामों के लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं। दोनों नये लैपटॉप पतले हैं और एआई-एनहांस्ड पावर और मोबिलिटी के परफेक्ट सिनर्जी के रूप में सामने आते हैं। 
 
1.3 किलो वजन वाले ये लैपटॉप 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। एचपी वर्ल्ड स्टोर्स एवं एचपी ऑनलाइन स्टोर्स पर एटमॉस्फेरिक ब्लू कलर में 1,69,934 रुपए की शुरुआती कीमत में एचपी इलाइटबुक अल्ट्रा को उपलब्ध कराया गया है। मीटियोर सिल्वर कलर में 1,39,999 रुपए की शुरुआती कीमत में एचपी ओमनीबुक एक्स को उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़ें
वाह री सरकार! टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया जैसी