मंगलवार, 23 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. Plan to infuse Rs 30,000 crore capital in petroleum companies cancelled
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (20:19 IST)

बंपर मुनाफे के बाद पेट्रोलियम कंपनियों में 30 हजार करोड़ की पूंजी डालने की योजना रद्द

बंपर मुनाफे के बाद पेट्रोलियम कंपनियों में 30 हजार करोड़ की पूंजी डालने की योजना रद्द - Plan to infuse Rs 30,000 crore capital in petroleum companies cancelled
General Budget 2024: सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट (Budget) में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) में 30,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की योजना को समाप्त कर दिया है। यह फैसला 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में पेट्रोलियम कंपनियों को हुए रिकॉर्ड मुनाफे के बाद लिया गया है।
 
सीतारमण ने पिछले साल 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के लिए वार्षिक बजट पेश करते हुए इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में 30,000 करोड़ रुपए की पूंजी (इक्विटी) डालने की घोषणा की थी ताकि सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों कंपनियों की ऊर्जा बदलाव की योजनाओं का समर्थन किया जा सके।

 
इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के मैंगलोर और आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में रणनीतिक भूमिगत भंडारणों को भरने के लिए कच्चा तेल खरीदने हेतु 5,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी रखा था। भारत ने इन भंडारण को किसी भी आपूर्ति व्यवधान से बचने के लिए बनाया है। वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट में दोनों योजनाओं को समाप्त कर दिया गया है।

 
बजट दस्तावेजों में 2024-25 में 3 पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) को पूंजी सहायता के लिए शून्य आवंटन दिखाया गया है जबकि 2023-24 के बजट में 30,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इस साल फरवरी में अंतरिम बजट में इस प्रविष्टि के मुकाबले 15,000 करोड़ रुपए की राशि दिखाई गई थी। आज पेश किए गए पूर्ण बजट में संशोधित आवंटन में 2023-24 के लिए व्यय के रूप में 0.01 करोड़ रुपए और 2024-25 के बजट प्रावधान में शून्य दिखाया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
29 में से 29 सीट देने वाले मध्य प्रदेश को बजट में क्या मिला?