बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Dog accidentally consumes marijuana, video goes viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (12:07 IST)

जब कुत्ते ने गलती से चखा गांजा, तो देखिए आगे क्या हुआ..

जब कुत्ते ने गलती से चखा गांजा, तो देखिए आगे क्या हुआ.. - Dog accidentally consumes marijuana, video goes viral
टेक्‍सस के 18 साल के सेठ मर्सिंग की एक प्यारी-सी फीमेल डॉग है रीटा। बीते रविवार की दोपहर जब वह अपनी रीटा के साथ पार्क में टहल रहे थे तो रीटा जमीन पर पड़ी कोई “चीज” खाने लगी। सेठ ने उस वक्त तो ध्‍यान नहीं दिया, लेकिन उसके बाद जो हुआ सेठ वह हमेशा याद रखेंगे!

वह “चीज” खाने के करीब 30 मिनट के बाद रीटा अजीब-अजीब हरकतें करने लगी। सेठ बताते हैं कि पहले तो उन्हें उस पर बहुत गुस्‍सा आया, क्‍योंकि उन्हें नहीं पता था कि उसके साथ क्‍या हुआ है। लेकिन यह तो सिर्फ ट्रेलर था, दिन ढलते-ढलते तो रीटा का अंदाज ही पूरी तरह बदल गया!

अब तो रीटा बैठे-बैठे ही गिरने लगी थी। यह सब देखकर सेठ की चिंता बढ़ गई और रीटा को जानवरों के डॉक्‍टर के पास ले गए, जहां उसके यूरिन टेस्‍ट से पता चला कि रीटा ने गांजा खा लिया है। हालांकि, अब रीटा ठीक है और घर आ चुकी है।



मंगलवार को जब सेठ ने रीटा की कुछ तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए, तो वह वायरल हो गए। आप भी रीटा पर गांजा का असर देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें
RRB Recruitment 2018 : रेलवे भर्ती बोर्ड, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया