सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Texas firing America death
Written By
Last Modified: कॉर्पस क्रिस्टी (अमेरिका) , शनिवार, 28 जुलाई 2018 (18:11 IST)

टेक्सास में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

टेक्सास में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत - Texas firing America death
कॉर्पस क्रिस्टी (अमेरिका)। अमेरिका में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में उपनगरीय कॉर्पस क्रिस्टी में 5 लोगों की मौत हो गई।
 
रॉब्सटाउन सिटी के सचिव हरमन रोड्रिग्ज ने ट्विटर पर बताया कि रेटामा मेनोर नर्सिंग होम में एक गोलीबारी की घटना में शुक्रवार को 3 लोगों की मौत हो गई। एक घर में 2 और लोग मृत मिले हैं जिसका इस गोलीबारी से संबंध है।
 
रोड्रिग्ज ने बताया कि अधिकारियों ने नर्सिंग होम में 2 पुरुषों और 1 महिला को मृत पाया। परिवार के सदस्यों के फोन पर पुलिस ने नर्सिंग होम के एक पीड़ित के आवास का दौरा किया, जहां 2 और लोग मृत पाए गए। मृतकों में हमलावर भी शामिल है। अधिकारियों का मानना है कि गोलीबारी की घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हैं। अभी पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है। (भाषा)