मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जुलाई 2018 (01:40 IST)

अमेरिका की तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत, 2014 के बाद की सबसे तेज वृद्धि दर

अमेरिका की तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत, 2014 के बाद की सबसे तेज वृद्धि दर - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है। यह 2014 के बाद की सबसे तेज वृद्धि दर है। इस वृद्धि दर का श्रेय कर में छूट मिलने के बाद उपभोक्ताओं के खर्च में बढ़ोतरी तथा जवाबी शुल्क के लागू होने से पहले उत्पादों की डिलीवरी करने की निर्यातकों की हड़बड़ी को जाता है।
 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से व्हाइट हाउस में कहा कि वे इससे उत्साहित हैं और उन्होंने इसे अद्भुत वृद्धि दर करार दिया। हालांकि अर्थशास्त्रियों का मानना है कि दूसरी तिमाही का प्रदर्शन अगले कुछ ही महीनों में कमजोर हो जाएगा। इससे पहले अमेरिका की अर्थव्यवस्था ने 2014 की तीसरी तिमाही में 4.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि की थी। (भाषा)