गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. All India, Vijay Kumar Malhotra, Sports Council, President Vijay Kumar, Medical Insurance
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (21:36 IST)

मल्होत्रा ने की खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा बीमा की सिफारिश

मल्होत्रा ने की खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा बीमा की सिफारिश - All India, Vijay Kumar Malhotra, Sports Council, President Vijay Kumar, Medical Insurance
नई दिल्ली। अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि परिषद ने खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा बीमा की सिफारिश की है।
 
 
मल्होत्रा ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कांफ्रेंस हॉल में परिषद की 10वीं बैठक की अध्यक्षता की और बताया कि खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा बीमा की सिफारिश की गई है।
 
मल्होत्रा ने कहा खिलाड़ियों के लिए किसी प्रकार की ठोस चिकित्सा सहायता योजना के अभाव में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल महासंघों से आग्रह किया गया है कि वे अपने संबंधित खिलाड़ियों को चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराएं।
 
उन्होंने बताया कि कई मुख्यमंत्रियों ने आश्वस्त किया है कि वे इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि परिषद ने सेना चिकित्सा सेवा से भी आग्रह किया है कि वह अरूणाचल प्रदेश, लेह लद्दाख और अंडमान निकोबार द्वीप समूह जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले खिलाड़ियों को अपनी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
 
सेना ने इस संदर्भ में सकारात्मक रूख दिखाया है और विभिन्न साई केंद्रों में खिलाड़ियों की संख्या के बारे में पूछा है। 

मल्होत्रा ने साथ ही बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान भी खिलाड़ियों को आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सामने आया है और वह अपना अलग खेल विज्ञान विभाग स्थापित करेगा।
 
इसके अलावा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान भी भारतीय खिलाड़ियों की मदद करने के लिए तैयार हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2.50 लाख के पार