गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Praveen Togadia's statement regarding Ram Mandir
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 30 जनवरी 2023 (23:23 IST)

प्रवीण तोगड़िया बोले, राम मंदिर 450 वर्षों और 25 पीढ़ियों के परिश्रम का परिणाम, POK और पाकिस्तान होंगे भारत का हिस्सा

प्रवीण तोगड़िया बोले, राम मंदिर 450 वर्षों और 25 पीढ़ियों के परिश्रम का परिणाम, POK और पाकिस्तान होंगे भारत का हिस्सा - Praveen Togadia's statement regarding Ram Mandir
बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर 450 वर्ष और 25 पीढ़ियों के परिश्रम से बना है। उन्होंने लव जिहाद को देश के लिए कैंसर बताया और केंद्र सरकार को एंटी लव जेहाद पर कानून बनाने की मांग की है। वहीं तोगड़िया ने कहा कि जहां मोदी-योगी हैं, वहां कानून बन जाएगा। हिजाब के जरिए देश को अफगानिस्तान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि यदि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले काशी और मथुरा में मंदिर बन जाएं तो इसका सीधा लाभ केंद्र सरकार को मिल जाएगा। जिस तरह से डंके की चोट पर राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरह हिन्दू की तादाद से काशी और मथुरा में मंदिर बनेंगे। जिस तरह से देश में जनसंख्या का असंतुलन हो रहा है, उसके लिए जल्दी ही जनसंख्या कानून बनाने की आवश्यकता है। यदि कानून बन जाएगा तो उसका रिजल्ट 2024 चुनाव में सामने आ जाएगा।
 
हिजाब के मुद्दे पर तोगड़िया ने कहा कि यह शिक्षण संस्थान तय करेंगे कि ड्रेस क्या होना चाहिए, सभी को उस ड्रेस कोड का पालन करना होगा। यदि कोई शैक्षणिक संस्थान के बनाए ड्रेस कोड का पालन नहीं कर सकता है तो उसे संस्थान में पढ़ने के लिए न भेजें। उन्होंने कहा जल्दी ही POK और पाकिस्तान भारत का हिस्सा होंगे, पाकिस्तान भूखा और भिखमंगा है, वह लड़ने के लिए हथियार कहां से लाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चार लेयर की सिक्योरिटी, 300 पुलिसकर्मी... मस्जिद की किले जैसी सुरक्षा तोड़ी, पेशावर में फिदायीन हमलावर ने ली 61 जान